कोर्ट के आदेश पर कमिश्नरेट के आठ पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा हुआ दर्ज, जानिए पूरा मामला
कानपुरPublished: Nov 24, 2021 11:56:58 am
यह प्रकरण 10 माह पहले का बताया गया है। रेस्टोरेंट संचालक मयंक ने आरोप लगाया था कि 24 जनवरी को आरोपी पुलिस वाले उसे जबरन उठाकर लखनऊ ले गये और कैंट कोतवाली में उसे बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद उसे छोड़ने के एवज में उसके रिश्तेदार से 40 लाख रुपये वसूल किए। मुकदमा काकादेव थाने में दर्ज किया गया है।


कोर्ट के आदेश पर कमिश्नरेट के आठ पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा हुआ दर्ज, जानिए पूरा मामला
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोर्ट के आदेश पर लखनऊ डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम के आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मंगलवार को डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा काकादेव थाने में दर्ज किया गया है। यह प्रकरण 10 माह पहले का बताया गया है। रेस्टोरेंट संचालक मयंक ने आरोप लगाया था कि 24 जनवरी को आरोपी पुलिस वाले उसे जबरन उठाकर लखनऊ ले गये और कैंट कोतवाली में उसे बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद उसे छोड़ने के एवज में उसके रिश्तेदार से 40 लाख रुपये वसूल किए। आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।