scriptगंगा में प्रदूषण बढऩे से मछलियां तनाव में दे रहीं जान | Fish dying due to increasing pH level in Ganga water of Kanpur | Patrika News
कानपुर

गंगा में प्रदूषण बढऩे से मछलियां तनाव में दे रहीं जान

मानक से अधिक होने पर भी हर घंटे बदल रहा पीएच का स्तर मछलियों की प्रजनन क्षमता भी हो रही कम, घट रही संख्या

कानपुरSep 14, 2019 / 11:45 am

आलोक पाण्डेय

Fish dying in kanpur ganga river

गंगा में प्रदूषण बढऩे से मछलियां तनाव में दे रहीं जान

कानपुर। गंगा में प्रदूषण को लेकर स्नानानार्थी चिंतित हैं तो गंगाजल में रहने वाली मछलियां भी इसी के चलते जान दे रही हैं। खतरनाक स्तर पर पहुंचे पीएच स्तर में तेजी से होने वाले बदलाव के कारण तनाव में आकर मछलियों की जान जा रही है। उनकी प्रजनन क्षमता भी लगातार घटने से संख्या भी तेजी से कम हो रही है। गंगा में प्रदूषण के कारण पीएच खतरनाक स्तर तक पहुंचने के साथ ही हर घंटे पीएच का स्तर बदलने से मछलियों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। यह रिपोर्ट छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शोध में सामने आई है।
भारी संख्या में मरी मिलीं मछलियां
आए दिन घाटों के किनारे बड़ी संख्या में मछलियां मरी मिलती है। इसका कारण जानने के लिए सीएसजेएमयू के इनवायरमेंटल साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. धर्म सिंह ने छात्रों के साथ मिलकर एक शोध किया। उन्होंने प्री-मानसून सीजन में कानपुर के परमट घाट के किनारे लगातार 12 घंटे पानी का सैम्पल लेकर जांच की। इसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली आई। जिसमें पता चला कि गंगा में बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर जलीय जीवों पर पड़ रहा है। खास तौर पर मछलियां इससे सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं।
पीएच में बदलाव जलीय जीवों के लिए खतरा
शोध में सामने आया कि हर घंटे पीएच का स्तर तेजी से बदल रहा है। यह जलीय जीवों के लिए हानिकारक होता है। टीम ने गंगा में प्रदूषण के अन्य कारकों की भी जांच की। इसके बाद पीएच में बदलाव का मछलियों पर असर को लेकर अध्ययन किया। डॉ. धर्म सिंह के मुताबिक मछलियां सामान्य रूप से 7.5 से 8.2 पीएच की रेंज वाले पानी में रहती हैं। इससे अधिक स्तर उनके लिए खतरनाक होने लगता है। जब पीएच 8.5 से अधिक हो और इसमें लगातार बदलाव भी होता रहे तो उनमें तनाव (स्ट्रेस) उत्पन्न होने लगता है। ऐसे पानी में अधिक दिन तक रहने पर मछलियों की मौत हो जाती है।
रासायनिक क्रिया भी खतरनाक
प्रदूषण बढऩे के कारण गंगा में रसायन भी बढ़ रहे हैं। गंगाजल में ईसी, हार्डनेस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, डीओ (डिजॉल्वड ऑक्सीजन), साल्ट आदि भी मानक से अधिक हैं। इसके साथ ही पीएच का स्तर मानक से कहीं अधिक है। सीएसजेएमयू की टीम को परमट घाट पर तो अधिकतम पीएच 9.4 तक मिला है, जबकि यह 8.2 तक ही रहना चाहिए। इसका दुष्प्रभाव यह है कि इससे मछलियों की प्रजनन क्षमता भी घट रही है। यानी इनकी संख्या में भी कमी आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो