जिले में पहली बार अमेरिकन केसर की खेती, पीएम मोदी से मिली प्रेरणा, किसान बना चर्चा का विषय
किसान ने देश के प्रधानमंत्री के मन की बात प्रोग्राम से प्रेरणा लेते हुए आत्मनिर्भर होने का सपना पूरा करके दिखाया है।
Published: 08 Feb 2021, 08:57 PM IST
कानपुर देहात-जिले के सरवनखेड़ा ब्लॉक के हिठौली गांव के किसान चंद्रभूषण ने परंपरागत खेती से हटकर एक बीघे में अमेरिकन केसर की फसल तैयार की है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से केसर की खेती करने के तरीके सीखे थे। जिसके बाद कश्मीर से ऑनलाइन बीज मंगाकर बुआई की है। फसल लहलहा रही तो आसपास क्षेत्र के किसान भी देखने के लिए तेजी से पहुंच रहे हैं। बताया कि एक बीघे में दस लाख रुपये की आमदनी हो सकती है।
जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने बताया कि अमेरिकन केसर की नवंबर माह में बुआई शुरू होती है। साथ ही 15 मार्च तक केसर की फसल को काट लिया जाता है। उन्होंने बताया कि बोवाई करने के 45 दिन बाद पहली सिंचाई की जाती है।अन्य सभी किसानों से हटकर कर कृषि में आधुनिक तकनीक अपनाकर गांव सहित जनपद का नाम रोशन किया है, जो सभी के लिए नजीर बन चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज