कानपुर

बारिश में लोग इन वजहों से होतें घातक बीमारियों से ग्रसित, ऐसे करें बचाव

खासतौर पर देखा जाता है कि इन बीमारियों का प्रकोप अधिकांशतः ग्रामीणांचलों में फैलता है।

कानपुरJul 19, 2019 / 03:29 pm

Arvind Kumar Verma

बारिश में लोग इन वजहों से होतें घातक बीमारियों से ग्रसित, ऐसे करें बचाव

कानपुर देहात-बरसात के मौसम में बारिश के दूषित पानी से लोगों में दाद, खाज, खुजली व चर्म रोगों का प्रकोप बढ़ता है। इस दूषित पानी के सेवन व लोगों के भीगने से बीमारियां दस्तक देती हैं। घरों के आसपास गंदे पानी का जलभराव भी इसका एक कारण है। इस दौरान लोगो को इनसे बचाव करना आवश्यक होता है। खासतौर पर देखा जाता है कि इन बीमारियों का प्रकोप अधिकांशतः ग्रामीणांचलों में फैलता है। क्योंकि गांव में जल की सही निकासी न होने से जगह जगह जलभराव की स्थिति बन जाती है। इसमें होने वाले वैक्टीरिया लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं, जिससे गांव में धीरे धीरे महामारी की स्थिति बनती है।
 

खानपान में रखें विशेष ध्यान

इसके अतिरिक्त खाने पीने की वस्तुओं में सावधानी बरती चाहिए। खाने को ढककर रखना चाहिए। साथ ही बाजारों में बिकने वाले कटे फलों के सेवन से बचना चाहिए। इनमें होने वाले वैक्टीरिया से लोग बीमार पड़ जाते हैं। इससे बचने का उपाय भी इससे सुरक्षा मात्र ही है। बारिश के दिनों में इस दूषित पानी के प्रभाव से दाद, खाज, खुजली व चर्म रोग व शरीर पर चकत्ते बन जाते हैं। कानपुर देहात के मैथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सिद्धार्थ पाठक ने निम्न उपाय बताये।
 

इन बीमारियों से बचाव के उपाय

1-लोगों को बारिश में पानी उबालकर पीना चाहिए।
2-घरों के आसपास जलभराव न होने दें।
3-घरों में रखे कूलर का पानी रोजाना बदलना चाहिए।
4-बारिश के पानी में भीगने से बचाव करना चाहिए।
5-प्रतिदिन एंटी फंगल साबुन से स्नान करना चाहिए।
6-खाने पीने की वस्तुओं को ढककर रखना चाहिए और साफ सफाई रखें।
7-सुबह शाम शरीर पर फुल कपड़े धारण करें।
8-साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.