कानपुर

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के फॉर्म हाउस कर्मी की बेरहमी से की पिटाई, बोले अब हम प्रधान हो गए

-चुनावी रंजिश में फॉर्म हाउस कर्मी की बेरहमी से की पिटाई,-तेरह नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

कानपुरJun 08, 2021 / 11:05 pm

Arvind Kumar Verma

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के फॉर्म हाउस कर्मी की बेरहमी से की पिटाई, बोले अब हम प्रधान हो गए

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. चुनावी रंजिश को लेकर बिठूर थाना क्षेत्र के रमेलनगर में प्रधान पति व उसके समर्थकों ने फार्म हाउस कर्मी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। बताया गया कि घटना सोमवार देर शाम की है, जब पूर्व प्रधान राहुल मिश्रा के फार्म हाउस पर उनका कर्मचारी गौरीशंकर कर्मी और उसकी पत्नी थीं। उस दौरान प्रधानपति और उनके समर्थकों ने मारपीट की। इस बीच बचाने पहुंचे सूरज कुशवाहा को लाठी डंडों से पीट दिया। मामले में पीड़ित ने प्रधानपति समेत 13 लोगो के खिलाफ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
पुलिस के अनुसार गौरीशंकर कुशवाहा पूर्व प्रधान राहुल मिश्रा के फार्म हाउस में पत्नी के साथ रहता है और उनके फॉर्म हाउस की देखरेख करता है। गौरीशंकर का आरोप है कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे प्रधान के पति रामसजीवन निषाद, अपने साथियों रामप्रकाश, रामकुमार, शिवकुमार, सुभाष, समीर निषाद, गोलू, नीरज, मनीष, मनोज, गोपाल निषाद, शीलू यादव, अशोक निषाद एवं छह अज्ञात व्यक्तियों के साथ फार्म हाउस में घुस आए और गाली गलौज करते हुए कहा कि अब हम प्रधान हो गए हैं, गुंडागर्दी हमारी चलेगी।
इस बीच गौरीशंकर द्वारा विरोध करने पर लात घूंसो और डंडों से मारना शुरू कर दिया। बचाने आई पत्नी से भी मारपीट व अभद्रता की। चीख पुकार सुन पहुंचे सूरज को भी आरोपितों ने पीटा। पिटाई से गौरीशंकर को काफी चोट आई। इसके बाद आरोपित धमकी देते हुए चले गए। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया पीडि़त की तहरीर के आधार पर बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अभद्रता, हमला आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.