script16 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात से स्क्रैप में आईं थीं मिसाइले, अब महाराष्ट्र में नष्ट करने की तैयारी | From Sanyukt Arab Amirat Come Missile Destroy Taiyari In Maharashtra | Patrika News

16 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात से स्क्रैप में आईं थीं मिसाइले, अब महाराष्ट्र में नष्ट करने की तैयारी

locationकानपुरPublished: Mar 12, 2021 07:03:13 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

सात जिंदा एवं 70 मिसफायर मिसाइलें जूही कंटेनर डिपो में रखीं गई थीं।

16 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात से स्क्रैप में आईं थीं मिसाइले, अब महाराष्ट्र में नष्ट करने की तैयारी

16 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात से स्क्रैप में आईं थीं मिसाइले, अब महाराष्ट्र में नष्ट करने की तैयारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. 16 वर्ष पहले संयुक्त अरब अमीरात (Sanyukt Arab Amirat) से आने वाले स्क्रैप में मिसाइलें (Missile) निकली थीं। यह स्क्रैप शिकोहाबाद की प्रहलाद स्टील कंपनी ने आयात किया था। ये सात जिंदा (Jinda Missile) एवं 70 मिसफायर मिसाइलें जूही कंटेनर डिपो में रखीं गई थीं। अब इन मिसाइलों को महाराष्ट्र (Mharashtra) के वर्धा जिले में नष्ट करने की तैयारी की जा रही है। बताया गया कि कानपुर में इन मिसाइलों को निष्क्रिय करने के कोई उचित स्थान नही है और कोई संसाधन भी नही हैं। इसीलिए 16 सालों इन्हे नष्ट करने के लिए फाइलें इधर से उधर दौड़ती रही।
आपको बता दें कि इन मिसाइलों को लेकर सीमा शुल्क विभाग ने तो पहले ही हाथ खड़े कर दिए थे। जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के बीच हुई चर्चा के बाद तय हुआ कि इसे यहां नष्ट नहीं किया जाएगा। सात जीवित और 70 मिसफायर मिसाइलें जूही कंटेनर डिपो में रखी हैं। दरअसल गोविंदपुरी पुल के नीचे घनी आबादी के बीच यह डिपो मौजूद है। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि अब सेना ने इन्हें महाराष्ट्र के वर्धा जिले में निष्क्रिय करने की योजना बनाई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो