scriptशादी समारोह में जा रहे कार सवार जान बचाकर हाइवे पर भागे, जब कार बन गयी आग का गोला, मची अफरा तफरी | going to marriage programme car cought fire kanpur dehat | Patrika News

शादी समारोह में जा रहे कार सवार जान बचाकर हाइवे पर भागे, जब कार बन गयी आग का गोला, मची अफरा तफरी

locationकानपुरPublished: Mar 15, 2019 06:11:09 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

कार में आग लगते ही सवार दोनों लोग गाड़ी खड़ी करके जान बचाकर रोड पर भाग खड़े हुए।

car me aag

शादी समारोह में जा रहे कार सवार जान बचाकर हाइवे पर भागे, जब कार बन गयी आग का गोला, मची अफरा तफरी

कानपुर देहात-हंसी खुशी से इटावा की एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए कानपुर निवासी दो लोग इंडिका कार से हाईवे के रास्ते निकले थे। अभी वे हाईवे के रास्ते ही सिकन्दरा थाना क्षेत्र के रोहिनी गॉव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार में निकली चिंगारी से आग लग गयी। मिली जानकारी के मुताबिक कार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी थी। कार सवार कानपुर के यशोदा नगर निवासी राजेन्द्र शुक्ला कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। इसके चलते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। हालांकि कार में आग लगते ही सवार दोनों लोग गाड़ी खड़ी करके जान बचाकर रोड पर भाग खड़े हुए। तत्काल उन्होंने यूपी डायल-100 को घटना की सूचना दी।
दमकल गाड़ी के साथ मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग का गोला बनी कार पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। जनपद कानपुर नगर के यशोदा नगर निवासी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि वह कानपुर नगर के ही दामोदर नगर निवासी जितेंद्र शुक्ला के साथ अपनी निजी इंडिका कार स. यूपी 77 आर 98 72 द्वारा जनपद इटावा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही थाना सिकन्दरा क्षेत्र के नेशनल-हाईवे स्थित रोहिनी गॉव के समीप पहुंचे, तभी अचानक इंजन के पास से निकली चिंगारी ने आग पकड ली।
जब तक कुछ समझ पाते, आग ने बेकाबू होकर पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होनें किसी तरह गाड़ी रोककर अपनी जान बचाते हुए डायल 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि कार सवार दोनों लोग हताहत नही हुए हैं। बताया गया कि इंडिका कार के जल जाने के बाद दोनों लोग अपने घर वापस कानपुर चले गए। वही थानाध्यक्ष सिकंदरा शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई थी। दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो