scriptGold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में मामूली बढ़ोतरी और चांदी में फिर आई गिरावट, ये रहे आज के रेट | gold price gold rate today in kanpur | Patrika News

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में मामूली बढ़ोतरी और चांदी में फिर आई गिरावट, ये रहे आज के रेट

locationकानपुरPublished: Oct 13, 2021 10:47:38 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

Gold Price Gold Rate Today in Kanpur आज एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 63,050 रुपये रहा।

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में मामूली बढ़ोतरी और चांदी में फिर आई गिरावट, ये रहे आज के रेट

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में मामूली बढ़ोतरी और चांदी में फिर आई गिरावट, ये रहे आज के रेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold Price सर्राफा बाजार में लगातार सोना-चांदी में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने में वृद्धि तो चांदी में गिरावट दर्ज की गई। आज कानपुर में सोने का भाव (Gold Rate) 48,320 प्रति दस ग्राम रहा है। जबकि कल सोने का भाव (Gold Rate Today) 48,170 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इस तरह कल की तुलना में सोना की कीमत (Gold Rate Today in Kanpur) में आज 150 रुपये की वृद्धि हुई। वहीं आज एक किलोग्राम चांदी का रेट (Silver Rate) सर्राफा बाजार में 63,050 रुपये रहा। जबकि कल चांदी का भाव (Silver Rate in Kanpur) 63,210 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस तरह चांदी में 160 रुपए कम हुए। वहीं कानपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 44,293 रुपये रहा है।
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव निवेश के ऊपर भी निर्भर करता है। बताया जाता है कि अधिकांश लोग इन धातुओं को गहने के रूप में प्रयोग करने के अतिरिक्त इसमें निवेश करते हैं। इसके चलते सोना चांदी में उतार चढ़ाव होता रहता है। फिलहाल इस अक्टूबर माह में त्योहार के साथ साथ आगे आने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों के मद्देनजर बाजारों में लोगों की रौनक दिखाई देने लगी है। एक बात का विशेष खयाल रखे गहनें खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें।

ट्रेंडिंग वीडियो