scriptGold Rate Today: कानपुर में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट से ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, जानिए आज तक के रेट | gold price gold rate today in sarafa market kanpur | Patrika News

Gold Rate Today: कानपुर में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट से ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, जानिए आज तक के रेट

locationकानपुरPublished: Nov 24, 2021 10:54:35 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

Gold And Silver Rate कानपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है, जो खरीददारों के लिए सुनहरा अवसर कहा जा सकता है। सोने के अलावा चांदी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस सप्ताह आज तक सोने और चांदी के भाव में बदलाव इस प्रकार दिया गया है।

Gold Rate Today: कानपुर में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट से ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, जानिए आज तक के रेट

Gold Rate Today: कानपुर में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट से ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, जानिए आज तक के रेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold price इस सप्ताह कानपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है, जो खरीददारों के लिए सुनहरा अवसर कहा जा सकता है। सोने के अलावा चांदी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज कानपुर में सोने का भाव (Gold Rate Today) 48,560 रुपये रहा। जबकि कल सोने का भाव (Gold Rate) 49,060 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। इस तरह कल की तुलना में सोने का भाव 500 रुपए कम हुआ है। वहीं आज चांदी का भाव (Silver Rate) 63,990 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। जबकि चांदी का भाव कल (Chandi Rate) 66,100 रुपये प्रति किलो रहा था। इस तरह चांदी में 2,110 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
इस सप्ताह अभी तक सोना चांदी के रेट

आपको बता दें कि 21 नंबर को सोने का भाव 50,220 रुपए, 22 नवंबर को 49,990 रुपए, 23 नवंबर को 49,060 रुपए और 24 नवंबर को 48,560 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है। इसी तरह चांदी का भाव 21 नवंबर को 67,530 रुपए, 22 नवंबर को 67,110 रुपए, 23 नवंबर को 66,100 रुपए और 24 नवंबर को 63,990 रुपए प्रति किलोग्राम रहा है। देखा जाए तो कानपुर में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हुई है।
ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत

सर्राफा बाजार में खरीदारी करते समय ग्राहकों के लिए हॉलमार्किंग पर ध्यान देना जरूरी है। बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं। पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क। बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो