script

Gold Rate Today: बदल गए सोने और चांदी के भाव, जानिए कितना कम हुआ रेट

locationकानपुरPublished: Sep 20, 2021 11:03:16 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

Gold Price Gold Rate Today in Kanpur एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 61,410 रुपये रहा। कल कानपुर के सर्राफा बाजार चांदी का भाव 62,520 रुपये था।

Gold Rate Today: बदल गए सोने और चांदी के भाव, जानिए कितना कम हुआ रेट

Gold Rate Today: बदल गए सोने और चांदी के भाव, जानिए कितना कम हुआ रेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Gold Price Today कानपुर के सर्राफा बाजार (Gold Market) में आज 10 ग्राम सोने (Gold Rate) का भाव 47,080 रहा। जबकि कल सोने का भाव 47,170 रुपए प्रति दस ग्राम था। इस तरह कल की तुलना में सोना आज 90 रुपये गिरा। वहीं एक किलोग्राम चांदी का रेट (Silver Rate) सर्राफा बाजार में 61,410 रुपये रहा। कल कानपुर के सर्राफा बाजार चांदी (Chandi Rate) का भाव 62,520 रुपये था। इस तरह चांदी का भाव भी कल की तुलना में आज 1110 रुपए प्रति किलोग्राम कम हुआ है। वहीं कानपुर में 22 कैरेट सोने (Gold Rate Today) का भाव 43,157 रुपये रहा।
देखा जाए तो ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक शुद्ध सोने की ज्वेलरी बनवाने पर कमजोर रहती है इसलिए लोग 22 कैरेट सोने से ज्वेलरी बनवाते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो