रेलवे ने कानपुर से पुणे के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने का निश्चय किया है। यह ट्रेन 17 अप्रैल को पुणे से शुरू हुई है जो 12 जून तक चलेगी। आज का ट्रेन कानपुर पहुंची। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01038 कानपुर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:20 पर खुलेगी। जिसका स्टॉपेज उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड़ जंक्शन, कोपरगांव, अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन शाम को 5:00 बजे पुणे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें
6 हजार राम और 11 सौ हनुमान के लिए पुष्पक विमान तैयार, राम जन्म भूमि की मिट्टी का होगा छिड़काव
पुणे से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 6:35 पर चलेगी। जो सोमवार की शाम 7:45 पर कानपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का नंबर होगा 01037। ट्रेन में जनरल, स्लीपर कोच के अतिरिक्त सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। दोनों तरफ के स्टॉपेज समान है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर से पुणे के लिए सीधी ट्रेन की मांग का प्रस्ताव रेल मंत्री से किया था। जिसके बाद यह ट्रेन शुरू हुई है। बताया जाता है अभी यह ट्रेन समर स्पेशल के नाम से सप्ताह में 1 दिन चल रही है। जो आगे चलकर नियमित हो जाएगी या फिर सप्ताह में 3 दिन चलने लगेगी।