Good News: आखिर शुरू हो गई सड़क परिवहन सेवा, जिले के प्रमुख स्थानों सहित कई शहरों में कर सकेंगे यात्रा
तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए इस डिपो के संचालन में कई अड़चनें आने के बाद आखिरकार जिले के लोगों को बड़ी सौगात मिली है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. यूपी के जनपद कानपुर देहात में माती बस डिपो (Roadways Bus Dipo) का शुभारंभ अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले (BJP Sansad Akbarpur) ने किया। हवन पूजन मंत्रोच्चारण के बाद झंडी दिखाकर रोडवेज बसों को रवाना किया गया। तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए इस डिपो के संचालन में कई अड़चनें आने के बाद आखिरकार जिले के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। अभी शुरुवाती दौर में 15 बसों का संचालन किया गया है, जिन्हे सांसद भोले सिंह सहित अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला (BJP Vidhayak) और राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) के अधिकारियों ने मिलकर हरी झंडी दिखा रवाना किया। ये बसें जिले अंदर विभिन्न प्रमुख कस्बों से होते हुए प्रदेश के प्रमुख स्थानों के लिए चलाईं गई हैं।
तीन साल 26 दिन बाद शुक्रवार को माती बस डिपो एवं वर्कशॉप (Mati Bus Dipo And Workshop) का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रथम चरण में 15 बसों को सांसद, विधायक सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा (ADM Administration) और क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम अनिल अग्रवाल के साथ मिलकर झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बसों को आकर्षक सजाकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कराया।
अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह बसें कानपुर देहात के प्रमुख स्थान माती, अमरौधा, झींझक, मंगलपुर, डेरापुर, रूरा, अकबरपुर, पुखराया, मूसानगर, रसूलाबाद व अन्य क्षेत्रों से होते हुए प्रदेश के प्रमुख स्थान लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj), झांसी (Jhansi), आगरा सहित अन्य प्रमुख स्थानों के साथ-साथ दिल्ली के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य डिपो की बसें को माती बस डिपो से भी जोड़ा जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज