scriptराशन वितरण को लेकर शासन ने जारी की नई गाइडलाइन, वितरण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई | Government issued new guidelines regarding ration distribution | Patrika News

राशन वितरण को लेकर शासन ने जारी की नई गाइडलाइन, वितरण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

locationकानपुरPublished: Jun 07, 2021 06:33:48 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-राशन दुकानों पर नोडल अधिकारी की देखरेख में होगा वितरण,-वितरण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई

राशन वितरण को लेकर शासन ने जारी की नई गाइडलाइन, वितरण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

राशन वितरण को लेकर शासन ने जारी की नई गाइडलाइन, वितरण में गड़बड़ी पर नोडल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. सरकार राशन वितरण (Rashan Vitran) को बेहद गंभीर है। इसमें कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए नोडल अधिकारी (Nodal Officers) की देखरेख में वितरण होगा। किसी भी तरह राशन वितरण में अनियमितता पाई गई तो नोडल अधिकारियों को जवाब देना होगा। गड़बड़ी होने पर नोडल अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। कानपुर में राशन की सभी दुकानों पर नोडल अधिकारी की निगरानी में राशन वितरण (ration Distribution) कराया जाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन दिया जा रहा है। प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन देकर राहत पहुंचाई जा रही है। दुकान पर वितरण के दौरान भीड़ जमा न हो पाए। इसलिए राशन कार्ड (Rashan Card) के अंतिम अंक के आधार पर वितरण के दिन निश्चित किए गए हैं।
संयुक्त सचिव ने सभी राशन दुकानों पर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे राशन वितरण में कोई गड़बड़ी न होने पाए। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भी देंगे। वितरण में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित नोडल अधिकारी के विरुद्ध भी कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि राशन वितरण के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। जिसके तहत राशन वितरण के दौरान मास्क पहनकर आना होगा। दुकानदारों को दुकान पर सैनिटाइजर रखना होगा। प्रत्येक बार ई-पोस मशीन में अंगूठा लगाने वाली जगह को सैनिटाइज करना होगा।
राशन लेने के लिए पहुंचने वाले लोग एक मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे। भीड़ से बचाव के लिए राशन कार्ड के अंतिम अंक के अनुसार वितरण दिन निर्धारित किए गए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 682 तथा शहरी क्षेत्रों में 729 दुकानें हैं। सभी दुकानों पर नोडल अधिकारियों की निगरानी में राशन वितरण होगा। वितरण में अनियमितता मिलने पर नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षणीय अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो