Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत, 25 नवंबर को ग्रीन पार्क में खेल जाएगा भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच

Ind Vs Nz Test Series: - न्यूजीलैंड भारत के बीच दो टेस्ट मैच खेलें जाने वाले हैं। 25 नवंबर को टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। कानपुर में करीब 5 साल बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही हुआ था।

2 min read
Google source verification
कानपुर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत, 25 नवंबर को ग्रीन पार्क में खेल जाएगा भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच

कानपुर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत, 25 नवंबर को ग्रीन पार्क में खेल जाएगा भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच

कानपुर. India New Zealand first test match Kanpur भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमें सोमवार दोपहर कानपुर पहुंच गई जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो क्रिकेट टेस्ट मैच की सीरीज होगी। कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं अजिंक्य रहाणे रहेंगे।

अभ्यास सत्र होंगे :- भारत से तीन टी-20 मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को कोलकाता से सीधे कानपुर पहुंची। सभी खिलाड़ी बस से होटल लैंडमार्क पहुंचे। 23 व 24 नवंबर को दोनों टीमें ग्रीनपार्क में अभ्यास करेंगी। पहले दिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक न्यूजीलैंड टीम अभ्यास करेगी। इसके बाद भारतीय टीम दोपहर दो से शाम पांच बजे तक अभ्यास करेगी। वहीं 24 नवंबर को पहले सत्र में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक भारतीय टीम अभ्यास करेगी। दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड टीम अभ्यास करेगी।

बायोबॉल सुरक्षा घेरा :- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वे न्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने बताया कि भारतीय टीम के 11 सदस्य पहले ही कानपुर में क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं। भारत क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीमें 23 नवम्बर और 24 नवम्बर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। चार चरणों में खिलाड़ियों के लिए बायोबॉल सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसका मैच के अंतिम दिन तक सख्ती से पालन कराया जाएगा।

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल : -

1. पहला मुकाबला - 25 से 29 नवंबर 2021 - कानपुर - सुबह साढ़े 9 बजे से

2. दूसरा मुकाबला - 3 से 7 दिसंबर 2021 - मुंबई - सुबह साढ़े 9 बजे से

India vs New Zealand T20I Series Schedule यह मुकाबला हो चुका है।

पहला T20I - 17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे से

दूसरा T20I - 19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे से

तीसरा T20I - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे से ।

India v/s New Zealand: अगर इन बातों का नहीं किया पालन, तो मैच देखने के लिए ग्रीनपार्क में नहीं मिलेगी इंट्री