दुबई से वापस घर आया युवक, जैसे ही जानकारी मिली तो पहुंच गई स्वास्थ टीम, लोगों में मची खलबली
इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

कानपुर देहात-जिले के झींझक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब दुबई से झींझक आया। जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों सहित स्वास्थ विभाग को हुई तो स्वास्थ टीम ने उसकी जांच की। इस दौरान जांच में कुछ पुष्टि नहीं हुई। हालांकि युवक ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट में उतरने के बाद उसका स्वास्थ परीक्षण किया गया लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी। फिलहाल जांच निगेटिव होने के बाद युवक सहित स्वास्थ कर्मियों ने राहत की सांस ली। इस घटना के बाद समूचे कस्बा सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं दर शाम तक ब्लाॅक क्षेत्र के खितारी गांव में एक संदिग्ध युवक के दुबई से आकर वापस जाने की जानकारी हुई तो लोगों में एक बार फिर हलचल हो गई।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक के मोहल्ला वार्ड नम्बर 24 विकास नगर निवासी रामकुमार द्विवेदी का पुत्र अंकित द्विवेदी 28 वर्ष दिसम्बर माह में दुबई नौकरी करने गया हुआ था। दुबई में एमिरेट्स नेशनल बैंक ऑफ दुबई में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता था। दुबई में कोरोना वायरस अधिक फैलने के चलते अंकित 16 मार्च को फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट आया, जंहा फ्लाइट से उतरने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अंकित बीती शाम को कस्बा झींझक अपने घर वापस आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झींझक की टीम ने दुबई से आये युवक की सूचना पर तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ जेपी सिंह ने बताया कि युवक कोरोना ग्रसित नही है। उसमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। अंकित ने बताया कि इंडिया आने से पूर्व एस्टर हॉस्पिटल दुबई में स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। इसके बाद दिल्ली में जांच की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज