यहां प्यास बुझाने के लिए करनी पड़ती बड़ी मसक्कत, जहर घोल रही ये फैक्ट्रियां
गांव में पीने के लिए स्वच्छ पानी लोग साइकिलों से काफी दूर से लाते हैं।
Published: 22 Aug 2020, 07:10 PM IST
कानपुर देहात-लगातार बढ़ता प्रदूषण लोगो के लिए अब जानलेवा साबित हो रहा है। कानपुर देहात के रनिया, नवीपुर और रायपुर में काफी संख्या में निजी फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों से रोजाना भारी मात्रा में जहरीला केमिकल निकलता है, जो लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास फैक्ट्रियों से निकलता केमिकल और केमिकल युक्त पानी जमीन के अंदर भूगर्भ में डाला जा रहा है। जिसकी वजह से गाव के नलों से दूषित पानी निकल रहा है। ये पानी पीकर यहाँ के जानवर भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं।
गांव में पीने के लिए स्वच्छ पानी लोग साइकिलों से काफी दूर से लाते हैं। जिससे फैलने वाली बीमारियों के चलते लोगो में रोष व्याप्त है। इस मामले में जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक फैक्ट्रियों से निकलने वाला (हजार्ड्स वेस्ट) यानि केमिकल कई सालों से यहाँ अवैध रूप से भंडारित है। जिसके लिए इआरएम के माध्यम से काम कराया जा रहा है, जिसमे रेमिडेशन का काम होना है। जिसको सेन्ट्रल पॉल्यूशन बोर्ड भारत सरकार और प्रदेश सरकार की मदद से काम होना है, जो प्रक्रिया अभी चल रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज