scriptकानपुर के पास ट्रेन हादसा, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 45 यात्री घायल | Howrah-New Delhi poorva express 12303 12 coaches derailed in kanpur | Patrika News

कानपुर के पास ट्रेन हादसा, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 45 यात्री घायल

locationकानपुरPublished: Apr 20, 2019 11:53:06 am

– कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शनिवार देर रात ट्रेन हादसा हुआ है
– यहां पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं
– इनमें 4 डिब्बे पलट गए
– एसी कोच बी-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

lucknow

train

कानपुर. कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शनिवार देर रात ट्रेन हादसा हुआ है। यहां पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इनमें 4 डिब्बे पलट गए। एसी कोच बी-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12303 हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। हादसा शनिवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे में 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सभी यात्रियों को अस्‍पताल में भेज दिया है। घायलों को काशीराम, उर्सला, हैलट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों को बस के द्वारा भेजा जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।

 

lucknow

कई ट्रेनें निरस्त, रूट बाधित

हावड़ा से दिल्ली जा रही ट्रेन में हादसा होने से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। आईजी, एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। ये हेल्पलाइन नंबर हैं- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660, 05122323015. हादसे की वजह से 12 ट्रेनें निरस्त की गई। 14 ट्रेनों का रूट बदला। डाउन ट्रेन मानिकपुर में रूटों पर चलाई जा रही है जबकी अप ट्रेनें लखनऊ डायवर्ट की गई हैं। प्रयागराज कानपुर के हेल्पलाइन नंबर 1072 है।

PoorvaExpress हादसा हेल्‍पलाइन नंबर .
033-26402241,
033-26402242,
033-26402243 और 033-26413660.

इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं-
1072, 0512-2333111,
0512-23333112,
0512-23333113.

इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं।

 

lucknow

क्या कहना है रेलवे का

रेलवे का कहना है कि हादसे में 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। जिसमें 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। एलएचबी कोच की वजह से यात्रियों को सुरक्षित होने का दावा किया गया है।

 

lucknow

डीजी एलओ ने कहा..

वहीं डीजी एलओ ने बयान दिया कि कानपुर पूर्वा ट्रेन हादसे में 10 बोगियां पटरी से उतरी थी। जिनमें चार पलट गई थी। 5 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। रात 12:54 पर कानपुर के स्टेशन पर हादसा हुआ। मौके पर कानपुर एडीजी आईजी पहुंचे है।

lucknow
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो