घटना चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां का है। गोपाल वैश्य (30) और उसकी पत्नी रूपा ने रविवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। जब सुबह दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने कमरे में जाकर तो देखा कि गोपाल और रूपा दोनों अचेत अवस्था में जमीन में पड़े हैं। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि रूपा का उपचार चल रहा है।
चौकी प्रभारी ने बताया
चौकी प्रभारी अहिरवां राजेश कुमार ने बताया कि कमरे में नशीली दवाइयां मिली है। अधिक मात्रा में लेने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। फिलहाल पुलिस रूपा के होश में आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद घटनाक्रम के विषय में जानकारी होगी। परिजनों के अनुसार गोपाल ने ग्वालियर की रहने वाली रूपा से प्रेम विवाह किया था और बीते 6 माह से अहिरवां निवासी आदित्य द्विवेदी के मकान में किराए पर थे। दोनों बीमार चल रहे थे। रविवार को दोनों के बीच लड़ाई की आवाज सुनाई पड़ी थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।