scriptराष्ट्रपति से मिलने की उनके चचेरे भाई की ख्वाहिश रही अधूरी, बोले मुलाकात होती तो रखता ये मांग | If His Cousins Met The President, They Would Have Kept This Demand | Patrika News

राष्ट्रपति से मिलने की उनके चचेरे भाई की ख्वाहिश रही अधूरी, बोले मुलाकात होती तो रखता ये मांग

locationकानपुरPublished: Jul 01, 2021 05:00:18 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-राष्ट्रपति के चचेरे भाई बोले भैया से मिलते तो यह समस्या जरूर रखते,-ओमप्रकाश आनंद हैं राष्ट्रपति के चचेरे भाई, में की ख्वाहिश रही बाकी,-सीपीआई के रहे हैं पूर्व जिला सचिव,

राष्ट्रपति से मिलने की उनके चचेरे भाई की ख्वाहिश रही अधूरी, बोले मुलाकात होती तो रखता ये मांग

राष्ट्रपति से मिलने की उनके चचेरे भाई की ख्वाहिश रही अधूरी, बोले मुलाकात होती तो रखता ये मांग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के कानपुर दौरे (President Visit Kanpur) पर उनके करीब सभी अपनी से मुलाकात हुई। मगर उनके चचेरे भाई ओमप्रकाश आनंद (President Kovind Cousin) की मिलने की ख्वाहिश महज ख्वाहिश बनकर रह गई। उन्होंने अपने मन को मार लिया। उनका कहना है कि अगर वह उनसे मुलाकात करते तो उनके सुख दुख पूछते। साथ ही लाल इमली (Laal Imli Company) के कर्मचारियों साथियों के वेतन और ग्रेच्युटी को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के संबंध में बात भी करते। दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सबसे छोटे चाचा मतोलेलाल के पुत्र ओमप्रकाश आनंद हैं, सीपीआई के पूर्व जिला सचिव रहे हैं और लाल इमली में लिपिक भी थे।
ओमप्रकाश आनंद ने परेड स्थित नारायणी धर्मशाला में स्थित सीपीआई दफ्तर में यह बात बताई। हालांकि उनकी तबियत खराब थी। वहीं वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कई साल पहले दिल्ली में साउथ एवेन्यू स्थित पार्टी ऑफिस गए थे। उस दौरान रामनाथ कोविंद राज्यसभा सदस्य थे। मन हुआ तो भैया से मिलने घर चला गया, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने भैया के परिवार के प्रति प्रेम साझा करते हुते बताया कि वह भैया और भाभी का बहुत सम्मान करते हैं। उनका कहना है कि लाल इमली कर्मियों को 36 महीनों से वेतन नहीं मिला, उनकी ग्रेच्युटी भी फंसी है। किसानों, कर्मचारियों की अपनी समस्याएं हैं। इसके लिए राष्ट्रपति को राज्य सरकार पर समाधान के लिए दबाव बनाना चाहिए। जिससे समस्या का निराकरण हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो