कानपुर

मास्क जरूरत नहीं, आईआईटी ने बनाया नाक में लगाने वाला फिल्टर

नाक के जरिए शरीर में घुसने नहीं देगा प्रदूषण के हानिकारक तत्व
आसानी से की जा सकती बातचीत, सांस लेने में नहीं होगी बाधा

कानपुरOct 09, 2019 / 12:48 pm

आलोक पाण्डेय

मास्क जरूरत नहीं, आईआईटी ने बनाया नाक में लगाने वाला फिल्टर

कानपुर। हवा में घुले जानलेवा प्रदूषण के कणों को शरीर में जाने से रोकने के लिए अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी। आइआइटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने ऐसा अनोखा नाक का फिल्टर बनाया है, जो बैक्टीरिया और वायु प्रदूषण से बचाव करेगा। मास्क से बेहतर काम करने वाला यह फिल्टर पीएम-1 जैसे महीन कण भी नहीं घुसने देगा। खास बात यह है कि इसे लगाकर बातचीत करना भी आसान होगा। क्योंकि मास्क लगाकर बात करना मुश्किल होता है और सांस लेने में परेशानी होती है, पर इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी।
नाक के रोम जैसे माइक्रोपिलर रोकेंगे प्रदूषण
आईआईटी में बने इस फिल्टर में संरचनात्मक अवयव नाक की तरह रखे गए हैं। जिस प्रकार नाक में म्यूकस फ्लूड रहता है, उसी प्रकार इस फिल्टर में एनामेट फ्लूड और नाक के बाल अथवा रोम की तर्ज पर माइक्रो पिलर हैं। यह फिल्टर आइआइटी के सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर के रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर और बायो टेक्नोलॉजी टेक्नोक्रेट रवि पांडेय ने बनाया है। उन्होंने इसे एंटीपॉल्यूशन एंटीबैक्टीरियल नजल ब्रीथिंग फिल्टर नाम दिया है।
रोकेगा हवा में घुले हानिकारक तत्व
इस फिल्टर को नाक पर लगाने के बाद भी पूरी सांस ली जा सकेगी। इसे लगाने के बाद मनुष्य के शरीर की आवश्यकता के अनुसार 12 से 15 लीटर प्रति मिनट की दर से सांस ली जा सकती है। इसे केवल नाक पर लगाया जाता है, इसलिए आसानी से बात कर सकते हैं। इसमें लगे माइक्रो पिलर की चार लेयर बैक्टीरिया, पीएम-1 (अति सूक्ष्म धूल कण) पार्टिकल व हानिकारक तत्वों को फंसाकर रोक लेती है और नाक में नहीं घुसने देती है। एक नजल फिल्टर 45 दिन तक चलेगा। यातायात पुलिस के लिए यह काफी लाभदायक होगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने दिया दस लाख का अनुदान
रवि पांडेय ने बताया कि नजल फिल्टर बनाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत निधि प्रयास ने दस लाख रुपये का अनुदान दिया है। इसकी तकनीक पेटेंट कराई जा चुकी है। प्रोटोटाइप तैयार कराकर बल्क मैन्यूफैक्चरिंग की तैयारी की जा रही है। विभाग ने इसके लिए 12 महीने का समय दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.