scriptकानपुर आईआईटी वैज्ञानिक का एक और दावा, कोरोना संक्रमण एंडेमिक की तरफ, और फिर सामान्य फ्लू की तरह होगा | IIT Kanpur Scientist Pro. Manindra agrawal claim for Corona Third Wave | Patrika News

कानपुर आईआईटी वैज्ञानिक का एक और दावा, कोरोना संक्रमण एंडेमिक की तरफ, और फिर सामान्य फ्लू की तरह होगा

locationकानपुरPublished: Oct 06, 2021 04:29:34 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

उन्होंने कहा तेजी से वैक्सीनेशन होने की वजह से कोरोना एंडेमिक स्टेज पर पहुंचा है।

कानपुर आईआईटी वैज्ञानिक का एक और दावा, कोरोना संक्रमण एंडेमिक की तरफ, और फिर सामान्य फ्लू की तरह होगा

कानपुर आईआईटी वैज्ञानिक का एक और दावा, कोरोना संक्रमण एंडेमिक की तरफ, और फिर सामान्य फ्लू की तरह होगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अपने गणितीय मॉडल (IIT Scientist Model) से कोरोना (Corona Virus) का लगातार आंकलन करने वाले आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल (Scientist Manindra Agrawal) ने अब दावा किया है कि पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाला खतरनाक कोरोना अब पैंडेमिक (Pandemic Stage) से एंडेमिक स्टेज (Endemic Stage) पर आ गया है। इससे कोरोना वैश्विक महामारी नहीं रहेगी। जल्द ही इसकी स्थिति सामान्य फ्लू की तरह हो जाएगी। लोगों को इससे संक्रमण तो होगा, लेकिन सामान्य तरीके से इलाज के बाद ठीक हो जाएगा। उनके मुताबिक अब तीसरी लहर (Covid Third Wave) आने की आशंका बहुत ही कम है।
इसके बाद कोरोना सामान्य फ्लू की तरह होगा

प्रो. मणींद्र अग्रवाल के अनुसार अगर तेजी से फैलने वाला डेल्टा वेरिएंट से अधिक पावरफुल कोई नया म्यूटेंट आता है, तभी कुछ असर नजर आएगा। उन्होंने कहा तेजी से वैक्सीनेशन होने की वजह से कोरोना एंडेमिक स्टेज पर पहुंचा है। अगले तीन माह में लगभग सभी लोग वैक्सिनेट हो जाएंगे तो यह सामान्य फ्लू की तरह होगा। फिलहाल अभी वैज्ञानिक व चिकित्सकों के शोध में ऐसे किसी नए म्यूटेंट के आसार नहीं हैं। पिछले कुछ महीने से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण लगातार घटा है।
बोले मॉडल के मुताबिक तीसरी लहर की आशंका नहीं

कई प्रांतों में यह एंडेमिक स्टेज (निम्नतम स्तर पर स्थिर) पर है। उन्होंने कहा वर्तमान में गणितीय सूत्र मॉडल के मुताबिक तीसरी लहर की आशंका नहीं है। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि केरल, मिजोरम समेत कुछ राज्यों में हार्ड इम्यूनिटी विकसित होने में समय लगा और वैक्सीन का प्रभाव कम होने के चलते संक्रमण खत्म होने में अभी समय लगेगा। मणींद्र अग्रवाल द्वारा कोरोना की पहली लहर में ही गणितीय मॉडल सूत्र तैयार किया गया था। इसके आंकलन पर उनके द्वारा कोरोना पीक, उतार आदि अन्य दी गई सभी रिपोर्ट काफी हद तक सही निकली है।

ट्रेंडिंग वीडियो