script

शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना हो रही कारगर साबित, इससे लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित

locationकानपुरPublished: Dec 06, 2018 10:35:20 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

बताया कि इसमें 212 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसमें 42 अनुसूचित जाति, 58 पिछड़ी जाति तथा 112 सामान्य जाति के हैं। कुल लागत 17 लाख 90 हजार रूपये है।

dm

शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना हो रही कारगर साबित, इससे लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित

कानपुर देहात-शासन की महात्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत बीहड़ सुधार कार्यक्रम के तहत भूमि संरक्षण अनुभाग कृषि विभाग द्वारा विकास खंड रसूलाबाद में चयनित परियोजना कपराहट में विकास कार्य कराया जा रहा है। दरअसल जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में बीहड़ सुधार अभियान के तहत बीहड़ को समतल करने का कार्य चल रहा है। समतलीकरण का कार्य जांचने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से भी जानकारी ली। फसलों की बेहतर स्थित देख उन्होंने सराहना भी की। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए उत्साहवर्द्धन किया।
निरीक्षण के दौरान भूमि संरक्षण अशोक कुमार अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत कुल 60 हेक्टेयर जमीन का कार्य समतलीकरण करेगा। जिससे भूमि का उपयोग किया जा सकेगा। जिसमें एमबी, पीबी, सीबी तथा अवरोध बांध का निर्माण कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त दूसरे वर्ष में दो हजार पांच सौ रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से कृषि निवेश पर अनुदान दिया जायेगा। बताया कि इसमें 212 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसमें 42 अनुसूचित जाति, 58 पिछड़ी जाति तथा 112 सामान्य जाति के हैं। कुल लागत 17 लाख 90 हजार रूपये है।
जिलाधिकारी को किसानों ने बताया कि यहां अभी तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया था। हम लोगों ने चाहा तो बहुत लेकिन योजनाओं की जानकारी नही हो पाती है। फिलहाल अब गेंहू की एवं अन्य फसलें इसी जमीन से ली जा रही हैं। इससे भूमि का उपयोग भी हो सकेगा और फसले भी। इस अवसर पर एसडीएम रसूलाबाद परवेज अहमद, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जायसवाल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, अवर अभियंता रामशंकर साहू एवं विशाल कुमार सहित परियोजना के लाभार्थी कृषक असर्फी लाल, राजेन्द्र, राकेश, नरेन्द्र सिंह, बाबू दुबे, धरमवीर, वीरेन्द्र सिंह, दीपक व अन्य कृषक भी उपस्थित रहे। इस बीच डीएम ने किसानों से पूछतांछ भी की।

ट्रेंडिंग वीडियो