scriptआयुष्मान योजना की वर्षगांठ पर डीएम ने किया कुछ ऐसा, इस तरह मनाई गई वर्षगांठ | in birth of ayushman janarogya yojna here kanpur dehat | Patrika News

आयुष्मान योजना की वर्षगांठ पर डीएम ने किया कुछ ऐसा, इस तरह मनाई गई वर्षगांठ

locationकानपुरPublished: Sep 24, 2019 11:16:26 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

आयुष्मान भारत के वर्षगांठ पर सीएमओ ऑफिस सभागार में केक काटकर आयुष्मान की वर्षगांठ मनाई गई।

आयुष्मान योजना की वर्षगांठ पर डीएम ने किया कुछ ऐसा, इस तरह मनाई गई वर्षगांठ

आयुष्मान योजना की वर्षगांठ पर डीएम ने किया कुछ ऐसा, इस तरह मनाई गई वर्षगांठ

कानपुर देहात-देश के प्रधानमंत्री की आयुष्मान जन आरोग्य योजना सभी योजनाओं में प्रमुख है। जिसकी वर्षगांठ के मौके पर कानपुर देहात के नवीन सभागार कलेक्ट्रेट ऑफिस से आयुष्मान भारत जन जागरूकता की रैली की शुरुआत की गयी। आयुष्मान भारत की वर्षगांठ पर जन जागरूकता की रैली डीएम राकेश सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हीरा सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान विभिन्न आयोजनों के जरिए जन जागरूकता और गोल्डन कार्ड शिविर के माध्यम से बनाये गए। आयुष्मान भारत के वर्षगांठ पर सीएमओ ऑफिस सभागार में केक काटकर आयुष्मान की वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें आयुष्मान की टीम को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमाण पत्र आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉक्टर वी पी सिंह ,और डिप्टी सीएमओ डॉ ए पी वर्मा ,जिला समन्वयक डॉक्टर शिवम गुप्ता, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक धर्मेंद्र साहू, जिला शिकायत प्रबंधक विपिन द्विवेदी को प्रमाण दिए गए।
आयुष्मान भारत के नोडल एवं एसीएमओ डा. वीपी सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1,52129 हजार लाभार्थी परिवार हैं। इसमें अभी 46199 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और अब तक 2568 मरीजों को इलाज मिल चुका है। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ शिवम गुप्ता ने बताया कि जिले में जिला महिला व पुरूष अस्पताल के अलावा सीएचसी पीएचसी में निःशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही जन सेवा केंद्रों के माध्यम से गांवों में कैंप का आयोजन होगा। 30 रूपये शुल्क लेकर केंद्र संचालक लाभार्थियों के कार्ड बनाएंगे। स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा। इसकी जागरूकता के लिए गांव-गांव बैनर, पोस्टर व योजना संबंधी पंपलेट बांटे जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो