scriptकानपुर में चोरी का आरोप लगा किशोर को पीटा, निर्वस्त्र कर उसे सरेराह घुमाया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सक्रिय | In Kanpur the Teenager Was Stripped and Roamed Around on Theft Charges | Patrika News

कानपुर में चोरी का आरोप लगा किशोर को पीटा, निर्वस्त्र कर उसे सरेराह घुमाया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सक्रिय

locationकानपुरPublished: Jul 19, 2021 12:45:36 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-चोरी का आरोप लगा सब्जी विक्रेता ने किशोर को पकड़ की मारपीट,-दुकानदारों ने निर्वस्त्र कर उसे मंडी घुमा की मानवता शर्मसार,-वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी,

कानपुर में चोरी का आरोप लगा किशोर को पीटा, निर्वस्त्र कर उसे सरेराह घुमाया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सक्रिय

कानपुर में चोरी का आरोप लगा किशोर को पीटा, निर्वस्त्र कर उसे सरेराह घुमाया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सक्रिय

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. इस बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र की चकरपुर मंडी में सामने आई। दरअसल चकरपुर मंडी में सब्जी खरीद रहे एक किशोर पर सब्जी विक्रेता ने सब्जी चोरी का आरोप लगाया। बस फिर क्या एकत्रित हुए मंडी के दुकानदारों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर हाथ बांधकर उसे निर्वस्त्र कर सरेराह घुमाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पत्रिका डॉट काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़त की तलाश की जा रही है।
वायरल वीडियो के मुताबिक दो दिन पूर्व सचेंडी क्षेत्र का एक किशोर चकरपुर मंडी में खरीदारी कर रहा था। तभी एक सब्जी विक्रेता ने खरीदारी कर रहे किशोर पर सब्जी चोरी करने का आरोप लगा उसे पकड़ लिया था। एकाएक आसपास के कई सब्जी विक्रेता भी वहां एकत्रित हो गए। सब्जी विक्रेता की बात मंडी के दुकानदारों ने सच मानते हुए पकड़े गए किशोर की पिटाई शुरू कर दी। यहां तक कि दुकानदारों ने उसके कपड़े उतार दिए और उसे निर्वस्त्र हालत में मंडी में घुमाया।
पीड़ित दुकानदारों से रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नही सुनी। हद तो तब हो गई जब मंडी के अंदर किशोर के साथ यह अमानवीय घटना होती रही, लेकिन पास ही स्थित चकरपुर मंडी चौकी के प्रभारी अशोक कुमार को भनक तक नहीं लगी। रविवार देर शाम घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रही है। सीओ सदर सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो