scriptगर्मी में आपकी अनमोल आंखों में हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, नेत्र रोग विशेषज्ञ की इन सलाह को अपनाने से रहेंगे सुरक्षित | in summer season eye problem take these advice of doctor kanpur dehat | Patrika News

गर्मी में आपकी अनमोल आंखों में हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, नेत्र रोग विशेषज्ञ की इन सलाह को अपनाने से रहेंगे सुरक्षित

locationकानपुरPublished: May 13, 2019 01:50:14 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

आंखों में खुजली, लालीपन, पानी निकलना व चुभन जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। जो लापरवाही के चलते घातक साबित होती हैं।

eyeflu

गर्मी में आपकी अनमोल आंखों में हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, नेत्र रोग विशेषज्ञ की इन सलाह को अपनाने से रहेंगे सुरक्षित

कानपुर देहात-गर्मी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। रोजमर्रा काम की तलाश में बाहर जाने वाले लोगों को इस भीषड़ गर्मी का मुकाबला करने में मसक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में बढ़ते तापमान व तेज धूप में जरा भी चूक होने पर लोग आंख की बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इन हालातों में लोगों को सक्रिय होकर तेज धूप से बचाव करने की आवश्यकता है। चेहरे पर लाल दाने, चकत्ते के साथ आई फ्लू के चांस ज्यादा रहते हैं। इसके अतिरिक्त तेज धूप में गर्म हवा के संपर्क में आने के कारण आंखों की नमी कम हो जाती है। इससे आंखों में खुजली, लालीपन, पानी निकलना व चुभन जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। जो लापरवाही के चलते घातक साबित होती हैं। इस तरह की जरा सी समस्या होने पर किसी चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। इसलिए गर्मी में बाहर निकलने पर इनसे बचाव करना बेहद ज़रूरी है। जिससे आपकी आंख सुरक्षित रहे। इसके लिए कानपुर देहात जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ आरए मिर्जा ने इन बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाने से आप इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
1-धूप में बाहर जाने पर आंखों पर रंगीन चश्मा लगाए एवं गर्म हवा के संपर्क में आने से आंखों का बचाव करें।
2-आंखों में लालीपन, खुजली, पानी बहना व आई फ्लू होने पर मेडिकल स्टोर से कोई दवा स्वयं लेकर न डालें। डॉक्टरों से परामर्श लेकर ही इलाज शुरू करें।
3-धूप से आंखों को बचाकर सादे व ताजे पानी से आंखों की धुलाई व सफाई करें।
4-गीले कपड़े से दिन में 4-5 बार पलकें बंद करके आंखों के ऊपर से सिंकाई करें। इससे आंखों को आराम मिलेगा।
5-अगर किसी की आंखों में आइ फ़्लू की समस्या है तो उससे हाँथ न मिलाए बल्कि उसके संपर्क में न आएं।
6-हो सके तो दिन 4-5 बार आंखों को बंद करके आराम दें। लगातार धूप में काम करने से बचने की कोशिश करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो