कानपुर

इनकम टैक्स से बचना इतना आसान नहीं, पुत्रवधू को दी गई संपत्ति से होने वाली आय पर भी लगेगा टैक्स

इनकम टैक्स बचाने के लिए लोग अपने परिवार वालों जैसे पत्नी, वयस्क बच्चों के नाम से निवेश करते हैं। इन स्थितियों में क्लबिंग आफ इनकम का नियम लगता है और इस तरीके से लोग टैक्स नहीं बचा सकते हैं।

कानपुरFeb 27, 2021 / 11:48 am

Arvind Kumar Verma

इनकम टैक्स से बचना इतना आसान नहीं, पुत्रवधू को दी गई संपत्ति से होने वाली आय पर भी लगेगा टैक्स

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के लिए लोग अपने परिवार के लोगों के नाम निवेश करते हैं। अब ऐसे लोगों का टैक्स से बचना आसान नही होगा। यदि आपने टैक्स से बचने के लिए अपनी संपत्ति अपनी पुत्रबधू के नाम कर दी और उससे आय होती है तो वह आय पुत्रवधू की नही मानी जाएगी, बल्कि संपत्ति देने वाली की मानी जाएगी। इसके बाद समय आने पर उसे उस आय का टैक्स (Tax Of Income) देना होगा। कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसियेशन (Kanpur In come Tax Bar) द्वारा आयकर भवन में क्लबिंग ऑफ इनकम विषय पर गोष्ठी में यह जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य वक्ता तनुश्री द्विवेदी ने बताया कि अब पति की आय में ही पत्नी की आय जुड़ेगी।
इसके लिए आवश्यक जानकारी

1-अक्सर देखा जाता है कि इनकम टैक्स बचाने के लिए लोग अपने परिवार वालों जैसे पत्नी, वयस्क बच्चों के नाम से निवेश करते हैं। इन स्थितियों में क्लबिंग आफ इनकम का नियम लगता है और इस तरीके से लोग टैक्स नहीं बचा सकते हैं। इसके साथ ही यदि ऐसे लोग बिना किसी उचित कारण के अपनी आमदनी को दूसरे की आमदनी दिखाते हैं तो आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है।
2-कोई करदाता अपनी चल या अचल संपत्ति बिना उचित प्रतिफल के अपनी पत्नी को हस्तांतरित करता है तो ऐसी स्थिति में उस संपत्ति से होने वाली आय उसकी पत्नी की आय न मानते हुए उसके पति की आय में जोड़कर इनकम टैक्स की गणना की जाएगी। इसके बाद उस आय का आयकर पति को ही देना होगा।
3-यदि कोई व्यक्ति किसी फर्म से से करता है और उसकी पत्नी को उस फर्म से किसी तरह का लाभ जैसे वेतन, कमीशन, फीस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से नगद या किसी अन्य प्रकार से मिल रहा है तो यह आय उसके पति की आय में जोड़ी जाएगी। लेकिन यह प्रावधान वहां लागू नहीं होगा जहां जीवन साथी के पास कोई तकनीकी या पेशेवर योग्यता हो और इसी आधार पर इनकम प्राप्त होती है। ऐसी स्थिति में वह इनकम उसके पति की आय में नहीं बल्कि पत्नी की आय मानी जाती है।
4-अवयस्क बच्चे अपनी योग्यता, अनुभव से कोई आय अर्जित करते हैं तो यह आय उनके माता-पिता की आय में नहीं जोड़ी जाएगी।

Home / Kanpur / इनकम टैक्स से बचना इतना आसान नहीं, पुत्रवधू को दी गई संपत्ति से होने वाली आय पर भी लगेगा टैक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.