scriptकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, चिकित्सक की सलाह, खाने में इनका करें इस्तेमाल | Increase the immunity required to prevent corona infection, use them | Patrika News

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, चिकित्सक की सलाह, खाने में इनका करें इस्तेमाल

locationकानपुरPublished: Jun 04, 2020 04:24:43 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इसके लिए लगातार चिकित्सकों द्वारा भी सलाह दी जा रही है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, चिकित्सक की सलाह, खाने में इनका करें इस्तेमाल

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, चिकित्सक की सलाह, खाने में इनका करें इस्तेमाल

कानपुर देहात-कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए भोजन में प्रचुर मात्रा में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले विटामिन ए व सी वाली चीजें खाएं। जिससे संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ सके। इसके लिए लगातार चिकित्सकों द्वारा भी सलाह दी जा रही है। क्योंकि फेसमास्क व हैंड ग्लब्ज के साथ साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना सबसे अहम है। इसलिए संतुलित भोजन का सेवन भी जरूरी है।
दरअसल हम लोग अक्सर सामान्य तौर पर खाने के स्वाद के चक्कर में शरीर के लिए आवश्यक विटामिन व प्रोटीन की मात्रा लेना भूल जाते हैं। वहीं जब कोरोना जैसी कोई महामारी का समय आता है तो जागरूकता व चिकित्सकों के द्वारा बताए जाने वाली चीजों का सेवन करते हैं। जबकि उस दौरान अधिकांश लोग उस महामारी की चपेट में आ जाते हैं। इसलिए हमको हमेशा संतुलित भोजन करना चाहिए, ताकि हम महामारी से लड़ने के लिए तत्पर रहें।
जिला अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीपी सिंह के मुताबिक संतुलित भोजन के रूप में दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद व दही का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं विटामिन ‘ए’ व ‘सी’ युक्त संतरा, नींबू, बेल, आंवला, पपीता आदि का सेवन भी जरूरी है। इसके द्वारा हमारे शरीर को प्रचुर मात्रा प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट्स व मिनरल्स प्राप्त होते हैं और हम पूर्णतया स्वस्थ रहते हैं। साथ ही रोगों से लड़ने कि क्षमता वृद्धि होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो