scriptदिसंबर से इन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, पांच जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त | Indian Railways New Train Shedule From december Due to Winter Fog | Patrika News

दिसंबर से इन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, पांच जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

locationकानपुरPublished: Oct 08, 2021 05:09:07 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से या कुछ समय के लिए निरस्त किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के फेरों को कम किया गया है। ऐसे में एडवांस टिकट बुक करा चुके यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं।

Indian railways: कोहरे के चलते रेलवे ने दिसंबर से ट्रेनों का नया शेड्यूल किया जारी, पांच जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Indian railways: कोहरे के चलते रेलवे ने दिसंबर से ट्रेनों का नया शेड्यूल किया जारी, पांच जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. ठंड में कोहरे की संभावना को लेकर (Winter Fog) ट्रेनों के संचालन को ध्यान में रखते हुए कानपुर रेलवे (Railways Kanpur) ने निरस्त होने वाली ट्रेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया है। रेलवे का यह नया शेड्यूल (Railways New Shedule) 3 दिसंबर से 28 फरवरी (December to February Train Shedule) तक लागू रहेगा। वहीं कुछ ट्रेनों के फेरों में भी बदलाव किया है। इसमें आगरा इंटरसिटी सहित पांच जोड़ी ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एडवांस टिकट बुक करा चुके यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं।
ये ट्रेने रहेंगी निरस्त रहेंगी

झांसी कोलकाता एक्सप्रेस (01105-01106) तीन दिसंबर से 27 फरवरी, आगरा इंटरसिटी (02179-02180) एक दिसंबर से 28 फरवरी, सतरागांछी एक्सप्रेस (02585-02586) छह दिसंबर से एक मार्च तक, हटिया एक्सप्रेस (02583-02584) 30 नवंबर से 28 फरवरी, मेरठ सिटी एक्सप्रेस (01817-01818) एक दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के कम किए गए फेरे

कानपुर रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस ( 02033-02034) दो दिसंबर से 26 फरवरी के बीच रविवार के अलावा अप-डाउन में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी। महबोधि एक्सप्रेस (02397-02398) छह दिसंबर से एक मार्च को हर सोमवार नहीं चलेगी। दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (02553-02554) सात दिसंबर से 23 फरवरी के बीच हर बुधवार नहीं चलेगी। 03239-03240 तीन दिसंबर से 26 फरवरी तक अप में शुक्रवार व डाउन में शनिवार नहीं चलेगी।
स्वतंत्रता सेनानी (02561-02562) दो दिसंबर से 25 फरवरी तक अप में हर गुरुवार तो डाउन में हर शुक्रवार प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (02393-02394) एक दिसंबर से 24 फरवरी के बीच अप में बुधवार तो डाउन में गुरुवार नहीं चलेगी। (04185-04186) ग्वालियर बरौनी दो दिसंबर से एक मार्च तक अप में सोमवार और गुरुवार तो डाउन में मंगलवार, शुक्रवार नहीं चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो