सब्जी विक्रेता के साथ किया अमानवीय व्यवहार, पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
पुलिस ने मुंह काला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 24 Jan 2021, 11:06 PM IST
कानपुर देहात-मंगलपुर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया, जहां ग्रामीणों ने एक युवक का मुंह काला कर उसको सरेआम जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट भी कर अभद्रता की। इस पूरी घटना का आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया है।युवक पर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाने के साथ गांव में घुमाने का आरोप लगाया गया। एएसपी ने कहा कि घटना में सब्जी विक्रेता की शिकाय पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही वायरल वीडियो की जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज