वह सोलर आधारित रेफ्रिजरेटर का इंवेंशन किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातों से प्रभावित होकर उन्होंने या अविष्कार किया है जिससे देश में बिजली की कमी ना हो और गरीबों को भी सुविधा मिले। यह रेफ्रिजरेटर सभी आदमी रख सकते हैं। बाकी रेफ्रिजरेटर से यह रेफ्रिजरेटर अलग है। इसके अंदर कंप्रेसर का कोई उपयोग नहीं हुआ है। यह पूरी तरह सौर ऊर्जा आधारित है और बैटरी से काम करता है। अभी इसकी लागत 3 से 3.5 हजार रुपए के बीच में है। जब बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा तो इसकी कीमत के 2 से ढाई हजार के बीच में आ जाएगी। पेटेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है अपने उत्पाद का पेटेंट भी कराएंगे।
मां राजेंद्र कौर नेे बताया
मां ने बताया कि पिछले 1 महीने से इस प्रोजेक्ट में लगा है। अपने आप को कमरे में बंद करके काम कर रहा था। लेकिन बताया कुछ भी नहीं। अब उसने अपना सपना पूरा कर लिया है। उसने सोलर बेस्ट रेफ्रिजरेटर विदाउट कंप्रेसर बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुनकर उसने यह कार्य कर दिखाया
यह भी पढ़ें
जलकल महाप्रबंधक के आवास पर सीबीआई का छापा, मचा हड़कंप
पिता ने बताया जेपी सिंह ने बताया
रेलवे में लोको पायलट के पद पर काम करने वाले पिता जेपी सिंह ने बताया कि कॉलेज के आकर समरजीत अपने आप को कमरे में बंद कर लेता था और कुछ ना कुछ काम करता रहता था। उन्होंने भी डिस्टर्ब नहीं किया। पिता ने बताया मोदी और योगी की बातों से प्रेरणा मिली। जो गरीबों की सेवा में लगे रहते है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है।