कानपुर

उपचुनाव को लेकर बोले कारागार मंत्री, सभी सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी

– घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का कारागार मंत्री जयकुमार जैकी ने किया भ्रमण
– ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की गिनाई उपलब्धियां, बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

कानपुरOct 29, 2020 / 02:58 pm

Neeraj Patel

उपचुनाव को लेकर बोले कारागार मंत्री, सभी सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी

कानपुर. प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से असामयिक मौत के चलते घाटमपुर विधानसभा सीट के लिए 4 नवबंर को मतदान होना है। जिस पर कब्जे के लिए विपक्षी दलों के अलावा सत्ताधारी दल के नेता दिनरात एक किए हुए हैं। पिछले 10 दिनों से यूपी सरकार के कारागार मंत्री जैयकुमार सिंह जैकी गांव-गांव चौपाल लागकर भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं। गुरूवार को कारागार मंत्री का काफिला चाइनपुर गांव पहुंचा। मंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, ‘संगठन की जनता के बीच मजबूत पकड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों से भाजपा सभी सीटों पर जीतेगी। विपक्ष तो आपस में ही लड़कर खत्म हो जाएगा।

लगाई चौपाल
कारागार मंत्री जय कुमार जैकी गुरूवार की सुबह घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के चाइनपुर लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई और भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र पासवान को वोट देने की अपील की। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि दिवगंत मंत्री कमलरानी वरूण ने महज ढाई वर्षो में दोआब की नक्शा बदल दिया। बिना भेदभाव के क्षेत्र का उन्होंने विकास किया। उनके निधन के बाद पार्टी ने उपेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है। इसलिए इन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें। जिससे कि यहां विकास का पहिया न रूके।

पर नहीं किया विकास
कारागार मंत्री ने बताया कि घाटमपुर विधानसभा सीट पर आजादी के बाद पहली बार कमल का फूल खिला था। इसके पहले यहां से कांग्रेस, सपा व बसपा के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे, पर दोआब का विकास नहीं किया। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कानपुर, फतेहपुर और बंुदेलखंड से सटी इस सीट पर सरकार ने जमीन पर विकास कार्य किया। कोरोना महामारी के दौर पर यहां मजदूर, किसान, गरीब के घर राशन, पेंशन और किसान निधि से सीधे पैसा पहुंचाया गया। बिचैलिए, माफियाओं का सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर बड़ी तेजी से आगे बड़ रहा है। आने वाले वर्षो में सूबा देश का सबसे विकसित राज्य बनकर रहेगा।

विपक्ष पर बोला हमला
कारागार मंत्री ने कहा कि विपक्षियों के लिए अपने खानदान का हित सर्वोपरि है। 15 साल तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली बसपा और सपा के पास उपलब्धि के नाम पर केवल भ्रष्टाचार और अराजकता के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समय-समय पर इन दलों ने लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटा है। जिसका नजीता रहा कि देश व प्रदेश की जनता ने इन्हें नकारते हुए भाजपा के हाथों में सत्ता सौंपी।

चैतरफा विकास
कारागार मंत्री ने कहा कि विकास की असली शुरुआत तो छह साल पहले केंन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में बनने वाली सरकार के साथ हुई है। उन्हीं के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में काम हो रहे हैं। चैतरफा विकास के नाते भाजपा की लोकप्रियता बढ़ रही हैं। कानपुर में मेट्रो का कार्य तेजी स ेचल रहा है तो घाटमपुर में पाॅवर प्लांट का निर्माण हो चुका है। घाटमपुर और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की नहरों में पिछले कई दशकों से पानी नहीं आ रहा था। योगी सरकार आने के बाद अब नहर जलमंग्न हैं। किसान खुशहाल है तो मजदूरों को मनरेगा के तहत गांव में रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

Hindi News / Kanpur / उपचुनाव को लेकर बोले कारागार मंत्री, सभी सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.