Kanpur News: शिक्षा से वंचित रह गए लोगों को मुक्त विश्वविद्यालय से काफी है आशाएं - राज्यपाल
कानपुरPublished: Jun 08, 2023 03:41:41 pm
Kanpur News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बृहस्पतिवार को कानपुर के जूही में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने शिक्षा पाठ्यक्रमों में नवीन परिवर्तनों के साथ लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रारंभ करना चाहिए। शिक्षा से वंचित रह गए लोगों को मुक्त विश्वविद्यालय से काफी आशाएं हैं। युवाओं को ज्ञान के साथ नवीन तकनीक,प्रशिक्षण और कौशल विकास की आवश्यकता है।