Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में बूढ़े को जवान बनाने के आरोपी ने किया सरेंडर, कर चुका है 35 करोड़ की ठगी, जानें क्या कहता है?

Kanpur accused of making old man young surrendered, cheated 35 crores कानपुर में 65 साल के बुड्ढे को 25 साल का जवान बनाने वाले ने आज सरेंडर कर दिया। जिसके लिए वह इजरायली मशीन का उपयोग करने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपी को झूठा बताया। जानते हैं आरोपी ने पत्रकारों से क्या कहा?

2 min read
Google source verification
सरेंडर करने पहुंचा 35 करोड़ की ठगी करने का आरोपी

Kanpur accused of making old man young surrendered, cheated 35 croresउत्तर प्रदेश के कानपुर में 65 साल के बुड्ढे को 25 साल का जवान बनने का लालच देकर 35 करोड़ की ठगी करने वाले ने आज सरेंडर कर दिया। डीसीपी साउथ कार्यालय में पहुंचकर उसने बयान दर्ज कराया। इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। किसी प्रकार की ठगी से उसने इंकार किया। मामला की किदवई नगर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: Public holidays: अक्टूबर महीने में आने वाले सार्वजनिक अवकाश, जानें कब और क्यों होगी?

Kanpur accused of making old man young surrendered, cheated 35 crores कानपुर में इजरायल की मशीन से लोगों को जवान बनाने का लालच दिया गया। राजीव कुमार दुबे और रश्मि दुबे ने किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड के नाम से संस्था खोली। जिसमें बताया गया कि करोड़ों की इजरायली मशीन से 65 साल के वृद्ध को 25 साल का जवान बनाया जाएगा। इजरायली मशीन के चेंबर में लोगों को 5 दिनों तक शुद्ध ऑक्सीजन की थेरेपी देने की योजना बताई। इसके लिए दो पैकेज बनाए गए थे। पहले पैकेज 6 हजार रुपए और दूसरा 90 हजार रुपए का था। आश्वासन दिया गया कि 3 महीने की एक्सरसाइज में 64 वर्ष का व्यक्ति 25 साल का एहसास करेगा।

ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया

Kanpur accused of making old man young surrendered, cheated 35 crores ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि अपने को स्वस्थ रखने के लालच में बड़ी संख्या में लोग रिवाइवल वर्ल्ड पहुंचने लगे। जिसका प्रचार प्रसार भी किया गया। लोगों ने अपनों को भी स्वस्थ बनाए रखने के लिए संस्था से जोड़ा। लेकिन अभ्यास के बाद भी अपने अंदर किसी प्रकार का परिवर्तन ना देख विरोध के स्वर उठने लगे। लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद दुबे दंपति ताला बंद कर फरार हो गया। किदवई नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया।

क्या कहता है आरोपी राजीव?

Kanpur accused of making old man young surrendered, cheated 35 crores राजीव कुमार दुबे ने आज डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इसके पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। उसने खुद को निर्दोष बताया। बोला- शिकायत करने वाले उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने 35 करोड़ की ठगी नहीं की है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करें। ‌