Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर एसीपी दुष्कर्म का मामला: आईआईटी पीड़िता ने पुलिस को बताया- बाहर निकलने में लगता है डर

कानपुर में एसीपी मोहसिन खान और उसके वकील पर पीड़िता ने एक और मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मोहसिन खान और वकील उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उसे आईआईटी केंपस छोड़कर बाहर जाने में डर लगता है।

2 min read
Google source verification
कानपुर आईआईटी रिसर्च स्कॉलर में दर्ज कराया एक और मुकदमा

कानपुर में एसीपी क्राइम मोहसिन खान के ऊपर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें उनके वकील भी आरोपी है। आईआईटी रिसर्च स्कॉलर ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अधिकारियों से मुलाकात की। एसीपी और उसके वकील के संबंध में शिकायत की।‌ अपनी तहरीर में उन्होंने बताया कि एसीपी का वकील गौरव दीक्षित झूठी और अनर्गल बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। जिस पर आ रही प्रतिक्रिया से उन्हें मानसिक आघात पहुंच रहा है। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर में बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मानहानि सहित बीएनएस अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

यह भी पढ़ें: खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी स्कॉलर पीड़िता ने बताया कि एसीपी मोहसिन खान और उसका सहयोगी सोशल मीडिया के माध्यम से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं‌। जिससे उनकी बदनामी हो रही है। धमकी भी दे रहे हैं कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया जाएगा। हाई कोर्ट ने एसीपी की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर स्टे दिया है। इसके बाद मोहसिन खान उसे लगातार डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा

पीड़िता ने बताया कि वह डरी हुई है। आईआईटी कैंपस से बाहर जाने में उसे डर लगता है। धमकियों के कारण वह कानूनी लड़ाई भी नहीं लड़ पा रही है। जिससे डिप्रेशन में आ गई है। कई चैनलों के माध्यम से मोहसिन खान का वकील गौरव दीक्षित झूठा आरोप लगा रहा है। उसे शादीशुदा बताया गया, निर्दोष बच्चे को मारने के प्रयास का भी झूठा आरोप लगाया गया, झूठी एफआईआर दर्ज करने की भी धमकी दी जा रही है।

क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर?

बीते सोमवार को एसआईटी ने आईआईटी कैंपस में पीड़िता की सहपाठी, एक प्रोफेसर और दो गार्डों के उनके बयान लिए। एसआईटी वीडियो व्हाट्सएप चैट मैसेज आदि की भी जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है।‌ जिसमें दोनों डांस करते दिख रहे हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें बीएनएस की धारा 356 (दो) और 351 (एक) शामिल है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।