आपको बता दें कि हैलट में भर्ती किदवईनगर की रहने वाली 64 साल की वृद्धा की मौत हुई है। डायबिटीज और गुर्दे फेल होने के चलते वे वेंटीलेटर पर थीं। दूसरे केस में मंधना के 50 साल के व्यक्ति की मौत हुई। उन्हें भी डायबिटीज थी। दमा, हृदय रोग की भी चपेट में थे। कोरोना संक्रमण के बाद हालत और बिगड़ गई। इसके अलावा हैलट के कोविड अस्पताल में इस वक्त आठ रोगी बाई पेप पर हैं। कुल 50 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
कानपुर शहर में अब तक 34 हजार 124 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 32 हजार 416 ठीक हो गए हैं। होम आइसोलेशन में रहकर 23 और संक्रमित रोगी शनिवार को ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में सात हजार 559 कोरोना संदिग्ध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को 28 हजार 736 घरों का सर्वे किया। इसमें 187 में कोरोना के लक्षण मिले। उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।