बिकरू कांड - तत्कालीन एसपी सहित सीओ के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
एसआईटी की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कानपुर. कानपुर का विकास दुबे मरने के बाद भी पुलिस अधिकारियों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। विकास दुबे की पुलिस अधिकारियों के निकटता को लेकर तमाम प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। एसआईटी की जांच में विकास दुबे के मददगार पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें कानपुर के तत्कालीन एसएसपी अनंत देव का नाम भी शामिल है। जो वर्तमान में पीएसी सेक्टर मुरादाबाद के डीआईजी पद पर कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक देहात प्रद्युम्न सिंह, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी एलआईयू का भी नाम सामने आया है
एसआईटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 लखनऊ में विकास दुबे के भाई के खिलाफ एक कार्रवाई हुई थी। जिसमें लखनऊ के कृष्णा नगर विकास दुबे से उसके भाई दीपक को ऑटोमेटिक राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया था गया किया। बताया जाता है ऑटोमेटिक राइफल को लखनऊ और कानपुर पुलिस की साजिश से दीपक के नाम अदालत से रिलीज हुई थी। इस मामले में लखनऊ के तत्कालीन सीओ सरोजिनी नगर इंस्पेक्टर कृष्णा नगर सब इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज