भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिल रही है। व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से भी यह धमकी दी जा रही है। इस संबंध में जिला मंत्री की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कर्नलगंज थाना पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव लाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 507 और आईटी एक्ट 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पाकिस्तानी नंबर से मिल रही धमकी
हर्षित श्रीवास्तव को पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने वाले ने पोस्ट किया कि तुम्हारे ऊपर हमारी नजर हर वक्त है, मैं तुम्हें मार डालूंगा। परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस संबंध में हर्षित लाला ने थाना में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।