कानपुर शहर की हवा हुई प्रदूषित, 24 घंटे में 41 AQI बढ़ा, 286 हुआ सूचकांक
कानपुरPublished: Oct 24, 2022 02:44:34 pm
Monday morning count Air pollution in kanpur city; दिवाली से एक दिन पहले ही कानपुर शहर का मिजाज बदल गया। किदवई नगर, नेहरू नगर और आईआईटी का इलाका सबसे अधिक प्रदूषण मापा गया।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में सोमवार को हवा की गुणवत्ता खराब मापी गई। यहां एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 286 तक पहुंच गया। सीपीसीबी, सेंट्रल पोल्लुशन कंट्रोल बोर्ड ने बीते शाम तक हवा और खराब होने की आशंका जताई है। वहीं आज सुबह शहर में वायू प्रदूषण 41 एक्यूआई बढ़ गया है।