scriptबस थोड़ा इंतजार, कानपुर में प्रतिदिन 44 टन ऑक्सीजन का होगा उत्पादन | Kanpur Corona Third wave every day 44 tons Oxygen production Happy | Patrika News

बस थोड़ा इंतजार, कानपुर में प्रतिदिन 44 टन ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

locationकानपुरPublished: May 17, 2021 07:35:31 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

Kanpur 44 tons Oxygen production every day – ढेर सारी कम्पनियां आक्सीजन प्लांट को तैयार, सरकार कर रही है मदद

बस थोड़ा इंतजार, कानपुर में प्रतिदिन 44 टन ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

बस थोड़ा इंतजार, कानपुर में प्रतिदिन 44 टन ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

कानपुर. Kanpur 44 tons Oxygen production every day मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में यूपी को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया है। जिसकी कवायद भी शुरू कर गई है। कानपुर में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होने वाली है। कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले कानपुर में 44 टन ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कई और कंपनियां भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी में है। कानपुर के उर्सला अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ हो गया है।
चिकित्सा उपकरण बनाने वाले उद्योगों को यूपी सरकार देगी 25 फीसदी सब्सिडी

चकेरी में प्रतिदिन 10 टन ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू :- कानपुर में उखड़ती सांसों को अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। पनकी, चकेरी, जैनपुर व ट्रांसगंगा सिटी में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी। चकेरी में प्रतिदिन 10 टन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य प्रौद्योगिक विकास प्राधिकरण इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। प्राधिकरण परेरहाट कंपनी को जल्द ही 1800 वर्गमीटर भूमि प्लांट लगाने के लिए देगी।
19 कंपनियों ने प्लांट के लिए मांगी भूमि :- इसके साथ ही अशोका इंड्रस्टीज को जैनपुर में 30 टन ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटित करेगी। अशोका इंड्रस्टीज जल्द ही पनकी में चार टन ऑक्सीजन प्लांट की शुरूआत करने वाला है। जानकारी के मुताबिक 19 कंपनियों ने प्लांट के लिए भूमि मांगी है। जिसमें से 8 उद्यमियों को भूमि आवंटित कर दी गई है।
उर्सला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू :- कानपुर के उर्सला अस्पताल में 500 लीटर प्रतिमिनट के क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की शुरूआत हो गई है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने इसका उद्घाटन किया। उर्सला अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। वहीं हैलट अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का काम चल रहा है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना बताया कि कांशीराम ट्रांमा सेंटर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिए 47 लाख की स्वीकृति दे दी गई है। कानपुर में आने वाले समय में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जाएगी।
ऑक्सीजन की कमी अब नहीं तड़पाएगी :- कानपुर में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को एक-एक सांस के लिए तड़पाया है। संक्रमण की तीसरी लहर से पहले शासन और प्रशासन तैयारियों में जुटा है। कानपुर में बड़ी संख्या में उद्यमी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आगे आ रहे है। इसके साथ हैलट, उर्सल और कांशीराम अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने कार्य किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो