कोलकाता से वापस आए आईआईटी के छात्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हलचल है। आईआईटी का यह छात्र कोलकाता से वापस आया था। जिसने प्राइवेट पैथोलॉजी में अपनी जांच कराई। सीएमओ आलोक रंजन ने बताया कि छात्र को आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले में निगाह रखते हैं। संपर्क में आने वालों यह भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
आईआईटी का छात्र छुट्टी पर कोलकाता गया था। वापस आने पर उसने प्राइवेट पैथोलॉजी में जाट कराई जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आईआईटी छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है आईआईटी छात्र का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सीएमओ डॉक्टर आलोक रंजन ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईआईटी छात्र ने प्राइवेट कॉलेज में अपनी जांच कराई थी। जिस निवास संक्रमित पाया गया है। संक्रमित छात्र को कोई विशेष परेशानी या लक्षण नहीं है। लेकिन उसे इंसुलेशन में रखा गया है स्वास्थ विभाग की टीम में संक्रमित छात्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। संपर्क में आने वालों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल का हुआ मॉक ड्रिल, जाने निरीक्षण में क्या निकला
अलर्ट जारी होने के बाद पहला सैंपल भेजा गया जांच के लिए
कोरोना वैरीएंट बीएफ 7 के आने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद यह पहला पॉजिटिव है। जिसे जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भेजा है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1940 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग ने 1892 सैंपल लिये है। इसके अतिरिक्त उर्सुला में 36, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक, निजी पैथोलॉजी में 11 सिंपल दिए गए हैं।