मजदूर के कपड़े उतारे और पीछे पाइप लगाकर भर दी गैस, आंत फटने से मौत
कानपुरPublished: Nov 12, 2022 09:54:31 pm
कानपुर में फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की पेट में गैस भर दिए जाने से मौत हो गई है। उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने ही उसको पकड़कर पीछे से गैस भर दी।


बेटे और पत्नी के साथ दयाशंकर (बीच में)
कानपुर के रानियां में एक मजदूर के पेट में दूसरों मजदूरों ने पाइप से गैस भर दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई। फैक्ट्री में ऑपरेटर थे दयाशंकर
रानियां की में एक प्लास्टिक फैक्टरी में दयाशंकर दुबे ऑपरेटर का काम काम करते थे। गुरुवार को आंत फट जाने से उनकी मौत हो गई। दयाशंकर के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि कुछ मजदूरों ने मजाक-मजाक में उनके मलद्वार में पाइप घुसाकर गैस चला दी।