Kanpur Dehat: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सिपाही व युवक की मौत...
कानपुरPublished: Jul 05, 2023 11:56:09 am
Kanpur Dehat News: सड़क पर बेहोश पड़े अज्ञात युवक को उठाने का प्रयास कर रही पुलिस टीम को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें एक सिपाही व अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के अकबरपुर पुल के पास सड़क पर बेहोश पड़े युवक की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी थी। इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर पड़े युवक व एक सिपाही की मौत हो गई और एक अन्य दारोगा व एक सिपाही घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।