घटना रविवार की शाम कानपुर देहात के मूसानगर थाना अंतर्गत बीआरडी महाविद्यालय मुगल रोड की है। कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के जसौरा गांव से कार सवार चित्रकूट जा रहे थे। अभी उनकी गाड़ी मुगल रोड पर पहुंची थी कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट बस ने कार में जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद प्राइवेट बस भी गड्ढे में गिर गई जिससे मौके पर कोहराम मच गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज दूर तक गई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य चलाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को लेकर अस्पताल गई। जहां डाक्टर ने पांच को मृत घोषित कर दिया। टक्कर के बाद बस भी पलट गई थी। जिसस उसमें बैठी सवारियां भी घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मुगल रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से अलग कर यातायात बहाल किया।