Kanpur Dehat: सीडीओ की विशेष पहल“आपका अधिकार,आपके द्वार”,जानिए पहल में क्या है खास !
कानपुरPublished: May 26, 2023 05:17:30 pm
Kanpur Dehat News:सीडीओ ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना- को लेकर ग्रामीण की समस्याओ को लेकर पारदर्शी पहल "आपका अधिकार,आपके द्वार” की शुरुआत करी है।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ ससमय प्राप्त न होने व लाभार्थियों को आ रही समस्यों को देखते हुए सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने एक पारदर्शी पहल का आरम्भ किया गया है। इस पारदर्शी पहल को सीडीओ ने "आवास-“आपका अधिकार आपके द्वार” का नाम दिया है। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करी है कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जिला स्तर पर जारी किये गए हेल्प लाईन नम्बर/व्हॉटसएप नम्बर- 9454465007 पर शिकायत दर्ज करा कर अपनी शिकायत का निस्तारण भी त्वरित पा सकते हैं।