scriptKanpur Dehat: एक भी बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना – राकेश सचान | Kanpur Dehat: Don't leave even a single child, don't break our resolve - Rakesh Sachan | Patrika News

Kanpur Dehat: एक भी बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना – राकेश सचान

locationकानपुरPublished: Apr 01, 2023 11:06:26 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur Dehat:कानपुर देहात में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि शिक्षा से कोई बच्चा वंचित ना रहे।

Kanpur Dehat: एक भी बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना - राकेश सचान

Kanpur Dehat: एक भी बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना – राकेश सचान

Kanpur Dehat: कानपुर देहात में “एक भी बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना” के उद्घोष के साथ संविलियन विद्यालय, विकासखण्ड सरवनखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जिले के स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन लक्ष्य के साथ योजनाबद्ध प्रयास करें। हम सब का प्रयास रहना चाहिए एक भी बच्चा छूटने ना पाए।
मूलभूत सुविधाएं हो रही हैं सुदृढ़

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कहा कि स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। सरकार का संकल्प है। एक सप्ताह में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेज कर बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा, बैग, आदि समय से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावक इस फंड का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी कॉन्वेंट के बच्चों को टक्कर देने के लिए तैयार है। शिक्षकों का दायित्व है कि प्रधानमंत्री के निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लक्ष्य के अंतर्गत जनपद को निपुण जनपद बनाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद –

स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, मंडला आयुक्त डॉ राजशेखर, डीएम नेहा जैन, सीडीओ सौम्या पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ,सन्त कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, एआरपी संजय शुक्ल, सौरभ यादव, आशीष द्विवेदी, शिक्षक अभिषेक द्विवेदी, विनय शर्मा, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो