scriptKanpur Dehat: Refusal to give beedi, father-son thrashed the couple, i | Kanpur Dehat: बीड़ी देने से किया इन्कार, पिता-पुत्र ने दंपती को जमकर पीटा,घायल दंपती को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती | Patrika News

Kanpur Dehat: बीड़ी देने से किया इन्कार, पिता-पुत्र ने दंपती को जमकर पीटा,घायल दंपती को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

locationकानपुरPublished: May 25, 2023 03:18:05 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में बीड़ी देने से इनकार करने पर पिता- पुत्र ने दंपती को जमकर पीटा और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।

Kanpur Dehat: बीड़ी देने से किया इन्कार, पिता-पुत्र ने दंपती को जमकर पीटा,घायल दंपती को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत पिता-पुत्र को बीड़ी देने से इन्कार करना एक दंपती व उसके बेटी को भारी पड़ गया। पिता-पुत्र ने दंपती व उसके बेटे को जमकर पीट दिया। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.