Kanpur Dehat:सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती : डीएम नेहा जैन
कानपुरPublished: Jul 11, 2023 05:10:22 pm
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डीएम नेहा जैन व विधायक पूनम संखवार ने किया।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मंगलपुर में आर्य भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारंभ डीएम नेहा जैन व विधायक पूनम संखवार ने किया। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद बच्चों का मनोबल बढ़ाने के डीएम नेहा जैन ने कविता की पंक्तियों को बोलते हुए कहा कि "असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करों, कुछ किये बिना ही जय-जय कार नही होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती‘‘,।