कानपुर

डीएम ने निजी अस्पतालों को दिए कड़े निर्देश, ‘पहले पैसा फिर इलाज’ की पॉलिसी छोड़ दें प्राइवेट हॉस्पिटल

कोविड फैसिलिटी हॉस्पिटल तीमारदारों की जेब देखकर कर रहे एडमिट

कानपुरMay 08, 2021 / 02:47 pm

Neeraj Patel

Kanpur DM gave strict instructions to private hospitals

कानपुर. कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ पूरा शहर जंग लड़ रहा है। कोविड और नॉन कोविड पेशेंट को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे है। इस संकट की घड़ी में कोविड फैसिलिटी हॉस्पिटल तीमारदारों की जेब देखकर एडमिट कर रहे हैं। जिसकी जेब खाली है उसके लिए अस्पताल में बेड तक नहीं है। प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कोविड फैसिलिटी हॉस्पिटल (Covid Facility Hospital) मरीजों से पहले पैसा जमा कराते है, और फिर इलाज शुरू कर रहे हैं। डीएम कानपुर आलोक तिवारी और एडीएम सिटी अतुल कुमार ने शुक्रवार को कोविड फैसिलिटी प्रिया और फैमिली हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है कि ‘पहले पैसा फिर इलाज’ (Pahle Paisa Phir ilaaj) की पॉलिसी छोड़ दें। आने वाले मरीजों का पहले इलाज शुरू करें, परेशान तीमारदारों पर पहले एडवांस जमा कराने का दबाव नहीं बनाए। किसी भी मरीज से ओवर बिलिंग नहीं होनी चाहिए। यदि ओवर बिलिंग की शिकायत आती है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोविड फैसिलिटी अस्पताल (Covid Facility Hospital) में औचक निरीक्षण के दौरान डीएम आलोक तिवारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से फोन पर बात कर इलाज के गुणवत्ता के बारे में पूछा। कई तीमारदारों ने इलाज में संतुष्टि जताई, तो कुछ ने असंतुष्टि। वहीं कुछ तीमारदारों ने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ अच्छा बर्ताव नहीं करता है। इसके साथ ही मरीजों की हालत कैसी है, इसकी जानकारी समय पर नहीं दी जाती है। डीएम आलोक तिवारी ने कहा कि निर्देश दिए है कि मरीजों की स्थिति के बारे में तीमारदारों को समय-समय पर जानकारी दी जाए। यदि पेशेंट के विषय में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो कोविड हॉस्पिटल में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अवगत करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – प्लाज्मा डोनरों ने प्लाज्मा दान कर 600 लोगों को दिया नया जीवन

पहले पैसा फिर इलाज की पॉलिसी छो़ड़ दें निजी अस्पताल

नौबस्ता स्थित कोविड स्टेट्स फैमली हॉस्पिटल पर डीएम के आदेश पर बीते 27 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। डीएम के निर्देश पर एसीएम प्रथम ने नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। फैमिली अस्पताल ने एक मरीज का सात दिनों में 03.50 लाख का बिल बनाया था। तीमारदारों ने इसकी शिकायत प्रशासन के आलाधिकारियों से की थी। डीएम ने इसकी जांच कराई थी, जिसमें अस्पताल दोषी पाया गया था। डीएम कानपुर ने प्राइवेट कोविड फैसिलिटी हॉस्पिटलों का चेतावनी दी है कि ‘पहले पैसा फिर इलाज’ की पॉलिसी को छोड़ दें। कोविड मरीजों को पहले भर्ती कर उपचार करने की प्राथमिकता दी जाए। यदि कोविड हॉस्पिटल ऐसा नहीं करते है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Kanpur / डीएम ने निजी अस्पतालों को दिए कड़े निर्देश, ‘पहले पैसा फिर इलाज’ की पॉलिसी छोड़ दें प्राइवेट हॉस्पिटल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.