अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम डाक टिकट जारी, मचा हंगामा
डाक विभाग की भारी लापरवाही, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

कानपुर. अगर डाक टिकट पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी फोटो देखने को मिल जाए तो चौंक जाएंगे। पर ये सनसनीखेज कारनामा हुआ है। कानपुर प्रधान डाक विभाग की लापरवाही की वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम से डाक टिकट जारी हुआ है। ये डाक टिकट, डाक विभाग की माय स्टाम्प योजना के तहत जारी किये गए हैं। इसके तहत डाक विभाग ने छह सौ रुपए लेकर बिना जांच पड़ताल, छोटा राजन के पांच रुपए वाले 12 डाक टिकट और मुन्ना बजरंगी के 12 डाक टिकट जारी कर दिए हैं। पोस्ट मास्टर जनरल वीके वर्मा ने सफाई में कहा, अगर किसी गुंडे या माफिया के नाम डाक टिकट जारी हुए हैं तो उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांव-गांव में किसानों की जासूसी करा रही है योगी सरकार, दस विपक्षी दलों ने मिलकर साधा निशाना
माई स्टैम्प योजना :- माई स्टैम्प योजना केंद्र सरकार की शानदार योजना है। इस योजना को वर्ष 2017 में केंद्र सरकार ने शुरू की थी। इस योजना को विश्व फिलैटली प्रदर्शनी में शुरू किया गया। माई स्टैम्प योजना में 300 रुपए शुल्क जमा करा खुद की तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट बनवा सकते हैं। ये डाक टिकट पूरी तरह से मान्य होते हैं। इन डाक टिकटों का प्रयोग सामान्य ढंग से किया जा सकता है। इसे चिपका कर देश-विदेश के किसी भी कोने में अपना खत भेजा जा सकता है।
गांव-गांव में किसानों की जासूसी करा रही है योगी सरकार, दस विपक्षी दलों ने मिलकर साधा निशाना
माई स्टैम्प योजना की प्रक्रिया :- माई स्टैम्प योजना की प्रक्रिया में पहले आवेदक को पासपोर्ट साइज की फोटो और पूरा ब्योरा देना पड़ता है। इसके बाद एक फार्म भरवाया जाता है, जिसमें पूरी जानकारी ली जाती है। डाक टिकट केवल जीवित व्यक्ति का ही बनता है, जिसके सत्यापन के लिए उसे खुद डाक विभाग आना पड़ता है।
लापरवाही पर सफाई पीएमजी की सफाई :- डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल वीके वर्मा ने इस लापरवाही पर सफाई देते हुए कहाकि, माई स्टैम्प योजना के लिए एक नियम बना हुआ है। टिकट जारी करवाने वाले शख्स को खुद डाक घर आना होता है। जहां वेबकैम के जरिए उसकी तस्वीर ली जाती है। अगर किसी गुंडे या माफिया के नाम डाक टिकट जारी हुए हैं तो उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज