scriptKanpur Encounter: शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी, यूपी सरकार ने दी एक करोड़ की सहायता राशि | kanpur encounter co devendra mishra family get 1 crore compensation | Patrika News
कानपुर

Kanpur Encounter: शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी, यूपी सरकार ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

कानपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ में गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके गुर्गों की गोली से जान गंवाने वाले सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने सरकारी नौकरी व असाधारण पेंशन देने के वादे के साथ ही एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है

कानपुरJul 08, 2020 / 12:41 pm

Karishma Lalwani

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी, यूपी सरकार ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी, यूपी सरकार ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

कानपुर. कानपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ में गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके गुर्गों की गोली से जान गंवाने वाले सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने सरकारी नौकरी व असाधारण पेंशन देने के वादे के साथ ही एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। मंगलवार को एक करोड़ के आरटीजीएस का स्टेटमेंट और जिलाधिकारी का प्रमाण पत्र लेकर यूपी सरकार के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सिविल लाइंस स्थित शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के घर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के निर्देशानुसार एक करोड़ की सहायता राशि पीड़ित सीओ को परिवार को सौंपी।
चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सबको गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और शहीद सीओ का परिवार जब चाहे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकता है। चंद्रिका प्रसाद ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार उनके परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और असाधारण पेंशन भी देगी।

Home / Kanpur / Kanpur Encounter: शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी सरकारी नौकरी, यूपी सरकार ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो